राज्य स्तरीय संस्कृत विद्वान के रूप में सालासर के गुरु धाम ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. नरोत्तम पुजारी सम्मानित हाेंगे
बीकानेर, 1 सितंबर (हि.स.)। कोटा में राजस्थान सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले संस्कृत दिवस समारोह के अंतर्गत सालासर गुरु धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. नरोत्तम पुजारी 2 सितम्बर काे सम्मानित हाेंगे। पुजारी काे संस्कृत की सेवा के लिए एवं संस्कृत के क्षेत्र में किया जा रहे नवाचार वेद विद्यालय संचालन एवं संस्कृत की पुस्तकों का प्रकाशन एवं संस्कृत शिक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन करने के लिए संस्कृत विद्वान के रूप में राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पुजारी का सम्मान कोटा में सोमवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय संस्कृत सम्मान समारोह 2024 में किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।