डॉ. मेहरड़ा ने एसीबी महानिदेशक का ग्रहण किया पद कार्यभार
जयपुर, 3 मई (हि.स.)। राजधानी जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में शुक्रवार को डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का कार्यभार गृहण किया।
एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारी भी मौजूद रहें।
डॉ. मेहरड़ा ने कार्यभार गृहण कर ब्यूरो की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि ब्यूरो में हम सभी को पूरी टीम भावना से आमजन के हित में कार्य करने है। उन्होंने कहा कि हमें ब्यूरो के सूचना तंत्र को मजबूत करना है और टोल फ्री नं 1064 एवं व्हाट्सएप हेल्पलाइन नं 94135-02834 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना है, जिससे आमजन का विश्वास मजबूत हो और वे सुगमता से ब्यूरो में भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत कर सकें। एसीबी महानिदेशक ने कहा कि हमें जनता के विश्वास को मजबूत करना है और गुणात्मक अनुसंधान पर विशेष ध्यान देना है। जिससे किसी निर्दोष के साथ अन्याय न हों और साथ ही भ्रष्टाचारीयों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।