डॉ मधु भट्ट तैलंग को भारतीय शास्त्रीय संगीत की ध्रुवपद -धमार गायकी की श्रेणी में टॉप ग्रेड
जयपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान की प्रथम महिला ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग को प्रसार भारती दिल्ली ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की ध्रुवपद-धमार गायकी की श्रेणी में टॉप ग्रेड प्रदान किया है। उन्हें बीती 9 फ़रवरी 2024 को दिल्ली आकाशवाणी सेंटर में हुई डॉ मधु की रिकॉर्डिंग को ऑडिशन बोर्ड के परीक्षक मंडल ने सर्वोच्च ग्रैड के लिए योग्य घोषित किया। पैनल में देश के उत्कृष्ट गायक वादक शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ध्रुवपद की महिला ध्रुवपद गायिकाओं में डॉ. मधु अकेली हैं जिन्हें ये ग्रेड प्राप्त है। प्रोफ़ेसर मधु राजस्थान विश्व विद्यालय के ललित कला संकाय में डीन एवं संगीत विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुकी हैं। लगभग 45 वर्षों से देश विदेश के प्रतिष्ठित मंचों पर भी ध्रुवपद गायन उनके द्वारा किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।