डॉ. कृति भारती ड्राइवर्स ऑफ चेंज नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित
जोधपुर, 12 मार्च (हि.स.)। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की ओर से एक राष्ट्रीय मैगजीन के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती को ड्राइवर्स ऑफ चेंज नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। अभिनेत्री गुल पनाग और दिया मिर्जा ने डॉ. कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राजस्थान से एकमात्र वल्र्ड टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट डॉ. कृति भारती को अवॉर्ड दिया गया।
ड्राइवर्स ऑफ चेंज अवार्ड के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन सात शख्सियतों को चुना गया जिसमे समाज में बदलाव की श्रेणी में डॉ. कृति भारती को चुना गया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद पूनम महाजन, व्यवसायी विशाखा आरएम, डॉ. स्वाति पीरामल, राज छेंगापा आदि मौजूद रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा वर्चुअल मौजूद रहे। इस दौरान बीबीसी टॉप 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शुमार डॉ. कृति भारती के कार्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।