सवाई माधोपुर से भाजपा के डॉ. किरोड़ी लाल और कांग्रेस के दानिश अबरार ने दाखिल किया पर्चा

WhatsApp Channel Join Now
सवाई माधोपुर से भाजपा के डॉ. किरोड़ी लाल और कांग्रेस के दानिश अबरार ने दाखिल किया पर्चा


सवाई माधोपुर, 3 नवंबर (हि.स.)। भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा नामांकन दाखिल करने के हजारों समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार चौधरी को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया, दीया कुमारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल मौजूद रहे। वहीं विधायक दानिश अबरार कुछ चुनिंदा लोगों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार चौधरी को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

राज्यसभा सांसद शुक्रवार सुबह दंडवीर हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे अपने समर्थकों के काफिले के साथ बजरिया पहुंचे। यहां गौतम आश्रम से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद वे सांसद दीया कुमारी, सुखवीर सिंह जौनपुरिया और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल के साथ सवा बारह बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार चौधरी को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि सवाई माधोपुर से उनका पुराना रिश्ता है। वे महुआ के रहने वाले हैं। उनका पुराना जिला सवाई माधोपुर था। सवाई माधोपुर से वे सांसद और विधायक रहे हैं। उन्हें पार्टी ने सवाई माधोपुर में पिछले पांच सालों में भय और आतंक के माहौल से मुक्ति दिलवाने के लिए भेजा है। वह यहां की जनता को भय, आतंक और तानाशाही के मुक्ति दिलवाने और विकास करवाने आए हैं। यहां से वह अपने समर्थकों के साथ दशहरा मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने राजस्थान भर से आए समर्थकों के साथ अपना 73वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को सम्बोधित किया।

राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नामांकन दाखिल करने के बाद विधायक दानिश अबरार गिने चुने लोगों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां से वे एसडीएम ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने करीब दो बजे रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार चौधरी को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के अन्य प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन के जबाव पर कहा कि चुनाव शक्ति प्रदर्शन और शक्ति से नहीं दिल जीतने से चुनाव जीता जाता है। पांच साल वे क्षेत्र में रहे है और विकास के काम किए। उन्होंने इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया। इससे पहले उन्होंने अबरार फार्म पर अपने समर्थकों को सम्बोधित किया।

दीया कुमारी ने कहा कि डॉ किरोड़ीलाल मीणा वर्षों से जनता की सेवा करते आये हैं। राजस्थान में जहाँ भी अन्याय हुआ है वहां डॉ किरोड़ीलाल खड़े रहे। अपने कार्यकाल को याद करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में यहाँ अभूतपूर्व विकास हुआ था। यातायात, चिकित्सा, शिक्षा, पानी या रोज़गार से जुड़ा कोई भी काम हो, भाजपा के विधायक के नाते मैंने सजगता से किया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story