751 करोड़ रुपये के आरओबी-फ्लाईओवर को जल्द मिलेगा मूर्तरुप

WhatsApp Channel Join Now
751 करोड़ रुपये के आरओबी-फ्लाईओवर को जल्द मिलेगा मूर्तरुप


-1500 करोड़ की दो एलिवेटेड रोड के लिए शीघ्र तैयार होगी डीपीआर

जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। शहर के विकास को लेकर आरओबी-फ्लाईओवर सहित अन्य निर्माण को लेकर राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने कमर कस ली है। जेडीए शहर में 751 करोड़ रुपये के आरओबी-फ्लाईओवर को मूर्त रुप देने के लिए तैयारी में जुट गया है। इसके अलावा 1500 करोड़ रुपये की दो एलीवेटेड रोड के लिए जल्द ही जेडीए डीपीआर बनाएगा। गुरुवार को जेडीसी मंजू राजपाल की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध रुप से पूरा करने को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में इस प्रोजेक्टस को लेकर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति की कार्यवाही जल्द शुरू करने को कहा गया।

जेडीसी मंजू राजपाल ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में जेडीए द्वारा अम्बेडकर सर्किल, ओ.टी.एस. से जवाहर सर्किल तक तथा कलेक्ट्रेट सर्किल से राजमहल पैलेस हौटल चौराहे तक दो ऐलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। आरओबी, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड, सडकों के लिए समयबद्ध कार्य करने के लिए साप्ताहिक बैठक एवं शीघ्र कंसलटेंसी की निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। जुलाई माह में कंसलटेंसी के लिए निविदाएं आमंत्रित कर अगस्त माह में कंसलटेंट नियुक्त किए जाएंगे। जयपुर में 3 करोड रुपये की लागत से टोंक रोड से फागी रोड (30 किलाेमीटर) के मध्य सड़क निर्माण कार्य के लिए फिजीबिलिटी एवं डीपीआर का कार्य करवाया जाएगा। 50 करोड रुपये की लागत से जयपुर क्षेत्र में सेक्टर सड़कों का निर्माण कार्य एवं 25 करोड़ की लागत से चौराहों का यातायात की दृष्टि से सुधारीकरण कार्य करवाया जाएगा।

जयपुर में सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक 170 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड, सहकार मार्ग, इमली फाटक पर 65 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर, जयपुर में रिद्धि-सिद्धि, गोपालपुरा पर 72 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर, महिन्द्रा सेज, जयपुर के पास 250 फीट एवं 200 फीट सड़क के इंटरसेक्शन पर 90 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर, पृथ्वीराज नगर दक्षिणी क्षेत्र में वन्दे मातरम सड़क पर पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर पर 98 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण, जगतपुरा में सीबीआई फाटक एलसी 214 पर 95 करोड़ की लागत से आरओबी एवं सालीग्रामपुरा फाटक एलसी 67 पर 86 करोड़ की लागत से आरओबी बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / संदीप माथुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story