दो एलिवेटेड और एक फ्लाईओवर के लिए तैयार होगी डीपीआर, जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला

WhatsApp Channel Join Now
दो एलिवेटेड और एक फ्लाईओवर के लिए तैयार होगी डीपीआर, जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला


जयपुर, 12 मार्च (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में बुधवार को कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार - विमर्श पश्चात् स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए परामर्श सेवा के बोली दस्तावेजों (बिड डाक्यूमेंट) को स्वीकृति दी गई। बैठक में रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड द्वारा एकल स्रोत के माध्यम से प्रिपेशन ऑफ कम्प्रेसिव मोबिलिटी प्लान फोर जयपुर सिटी कार्य के लिए प्रस्तुत बोली को स्वीकृति दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story