किरोड़ी मेरे साढू बन गए, गोलमा-सुनीता डोटासरा बहन बनीं : डोटासरा
जयपुर, 16 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा काे लेकर पर हमला बोला है। डोटासरा ने कहा कि इनसे जापान कोरिया कहां संभलेंगे, इनसे एक किरोड़ी नहीं संभल रहा है। कल से मैं और किरोड़ी साढू बन गए हैं। गोलमा देवी (किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी) और मेरी पत्नी सुनीता डोटासरा को आपस में बहन बना दिया है। मैंने कहा कि बहनें बन जाइए। साढू इसलिए बना हूं, क्योंकि किरोड़ी भी यही चाहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची की सरकार है, इसकी पर्ची पलटनी चाहिए और गोविंद डोटासरा भी यही चाहता है। डाेटासरा बीकानेर के डूंगरगढ़ में हुई किसान सभा काे संबाेधित कर रहे थे।
डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी रोज अपनी सरकार का तख्ता पलटने के लिए पुंपाड़ी-बांसुरी बजा रहे हैं। डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान का काम नहीं हो रहा है। जो दलित पिछड़ों के साथ अपराध नहीं रोक पा रहा है, नौजवानों को रोजगार-नौकरी नहीं दे पा रहा है, वो दिल्ली से आई पर्ची राजस्थान में बदलनी चाहिए। हम दोनों के समान उद्देश्य हैं। एक ही काम करते हैं, तो साढू होते हैं। आज एक कैबिनेट का मंत्री रोजाना चिट्ठियां लिख रहा है। राज्य मंत्री जवाहर बेढम से मिलने के लिए किरोड़ी गए। वो कह रहे हैं यह मुकदमे दर्ज करो। आप मंत्री हो, आपने जब मंत्री पद की शपथ ली थी, तब आपने श्रद्धापूर्वक निष्ठा के साथ काम करने की शपथ ली थी। संविधान की शपथ लेते हुए कहा था कि मैं काम करूंगा। आज वो लोगों के लिए काम नहीं कर रहे हैं।
डोटासरा ने कहा कि किसानों की फसल खराब हो रही है। सरकार में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। खराब फसलों की गिरदावरी (सर्वे) करने वाला नहीं है। डूब कर किसी के बेटा-बेटी मर रहे हैं, कोई बुजुर्ग पानी में बह रहा है, किसी का घर ढह रहा है लेकिन आपदा राहत मंत्री मेलों में जा-जाकर बांसुरी बजा रहे हैं। क्या बांसुरी बजाने के लिए राज दिया था? इनको जापान और कोरिया भेजने के लिए राज दिया था क्या? महंगे सूट-बूट मंगाकर कोरिया-जापान घूम रहे हैं। किसान की कोई सुध लेने वाला नहीं है। गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है। आज पूरे प्रदेश में भू माफिया, खनन माफिया, बजरी माफिया, अपराधी हावी हैं। कोई कानून व्यवस्था संभालने वाला नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।