पेट्रोल-डीजल के दाम करने की प्रधानमंत्री की गारंटी जुमला साबित हुई- डोटासरा

पेट्रोल-डीजल के दाम करने की प्रधानमंत्री की गारंटी जुमला साबित हुई- डोटासरा
WhatsApp Channel Join Now
पेट्रोल-डीजल के दाम करने की प्रधानमंत्री की गारंटी जुमला साबित हुई- डोटासरा


पेट्रोल-डीजल के दाम करने की प्रधानमंत्री की गारंटी जुमला साबित हुई- डोटासरा


जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार की पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की घोषणा के बाद भी पड़ौसी राज्य हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम करने की प्रधानमंत्री की गारंटी जुमला साबित हुई। राजस्थान की जनता के साथ धोखा हुआ। उन्होंने कहा कि आज भी हरियाणा, गुजरात व उत्तर प्रदेश के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल 10 रुपये लीटर मंहगा है।

डोटासरा शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल के दाम 104.88 रूपये, गुजरात में 94.40 रूपये, हरियाणा में 95.50 रूपये, उत्तर प्रदेश में 97.37 रूपये हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में डीजल के दाम 90.36 रूपये, भाजपा शासित पड़ौसी राज्य हरियाणा में डीजल के दाम 88.39 रूपये है और यह स्थिति उस वक्त है जब देश की पेट्रोल कम्पनियां 8 से 10 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल- डीजल पर मुनाफा कमा रही हैं एवं तेल कम्पनियों को सालाना मुनाफा एक लाख करोड़ रूपये से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में की गई कमी नाकाफी है तथा भाजपा झूठे वादे एवं जुमले के आधार पर सत्ता में तो आ गई किन्तु जनता को मंहगाई से राहत नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने ट्विट करके कहा है कि जो लोग अभी भी पेट्रोल 15 रूपये मंहगा बेच रहे हैं उन सरकारों को अपना सर शर्म से झुका लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अब मोदी जी का आदेश मानते हुये प्रदेश में मंहगे पेट्रोल-डीजल के कारण जनता एवं मीडिया के समक्ष अपना सर झुका लेना चाहिये।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गिव एवं टेक किया गया है, काम लो-दाम दो, रेड डालो-चंदा लो, केस रफा-दफा करो की तर्ज पर चंदा लेने का खेल चला है। उन्होंने कहा कि अभी भी माननीय उच्च्तम न्यायालय द्वारा यह कहा गया है कि जो बॉण्ड दिये गये उनके नम्बर सार्वजनिक क्यों नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा कि जब बॉण्ड के नम्बर आयेंगे, तब जानकारी साझा होगी कि किस कम्पनी ने किस नम्बर के बॉण्ड के माध्यम से कितना चंदा किस पार्टी को दिया, उस वक्त देश के सामने भाजपा की सच्चाई पूर्णतया उजागर हो जायेगी।

विधायक रोहित बोहरा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा द्वारा जो वेट कम करने की घोषणा के आधार पर पेट्रोल-डीजल सस्ता करने की जो बात कही गई है वह ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को कम करना काम किया है। उदाहरणत: भरतपुर में पेट्रोल-डीजल इसलिये सस्ता है कि वहॉं मथुरा रिफाईनरी से पाईप लाईन के माध्यम से पेट्रोल सप्लाई होता है। उन्होंने कहा कि भरतपुर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल के दामों में दो रूपये प्रति लीटर का अंतर है तथा डीजल में 1.87 रूपये का अंतर है। उन्होंने कहा कि इसका तात्पर्य यह है कि दाम बराबरी का कार्य भी नहीं हो सका है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story