डोटासरा ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट: प्रदेशवासियों को पेयजल-बिजली उपलब्ध करवाने में विफल रहने पर हस्तक्षेप करने की मांग
जयपुर, 28 मई (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार सुबह राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा राजस्थान में भीषण गर्मी में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को पेयजल एवं बिजली उपलब्ध करवाने में विफल रहने पर हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार को निर्देश जारी करने का निवेदन किया।
डोटासरा ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से जनता त्रस्त है किन्तु प्रदेश सरकार जनता को आवश्यकता अनुसार पेयजल एवं बिजली की निर्बाध सप्लाई करने में असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने भीषण गर्मी का पूर्वानुमान होने पर भी पानी-बिजली प्रदेशवासियों को उपलब्ध करवाने के लिए समय रहते कन्टीनजेन्सी प्लान नहीं बनाया। अब आचार संहिता लगने का बहाना बनाकर राजस्थान सरकार के मंत्री उल-जुलूल बयानबाजी कर रहे है, जो दर्शाता है कि राजस्थान सरकार के पास इस समस्या के निदान के लिए कोई विशेष कार्ययोजना उपलब्ध नहीं है।
डोटासरा ने कहा कि जब भीषण गर्मी में पेयजल तथा बिजली की अनुपलब्धता के कारण प्रदेशभर में हाहाकार मचा हुआ है तो प्रदेश सरकार माननीय चुनाव आयोग से अनुमति लेने की बात कर रही है जबकि आकस्मिक आपदा के लिए कई माह पूर्व आचार संहिता लगने से पहले ही सरकार को कन्टिन्जेन्सी प्लान बनाना चाहिए था। अब अनुमति मांगने की बजाए चुनाव आयोग से तो पूर्व में भी अनुमति ली जा सकती थी, किन्तु भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता एवं भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री एवं मंत्री अन्य प्रदेशों में लोकसभा चुनाव में प्रचार करते रहे और प्रदेश की समस्याओं की अनदेखी की जाती रही।
डोटासरा ने कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, पंचायत राज जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधियों, प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आमजनता के बीच जाकर पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की समस्या से ग्रस्त क्षेत्रवासियों की समस्याओं का अधिकारियों पर दबाव बनाकर निदान करवायें। उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान सरकार तुरन्त प्रदेशवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं बिजली एवं पानी की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठायेगी तो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा सरकार के विरूद्ध बड़ा आंदोलन प्रारम्भ करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।