खाटूश्याम जी के कपाट बुधवार को रहेंगे बंद
सीकर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार सीकर जिले में स्थित खाटू धाम के कपाट नाै अक्टूबर यानी बुधवार को बंद रहेंगे। ऐसे में श्रद्धालु मंदिर में बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
दरअसल, खाटू श्याम जी मंदिर में विशेष पूजा के कारण महीने में एक बार ऐसी व्यवस्था की जाती है। पंरपरा के अनुसार महीने में एक बार मंदिर में तिलक श्रृंगार एवं विशेष पूजा की जाती है। जिसके चलते श्रद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट बंद रखे जाते है। इसी महीने में भी नाै अक्टूबर को मंदिर के पट बंद रहेंगे। इसकी सूचना कमेटी ने जारी कर दी है। ताकि नाै अक्टूबर को बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालु को परेशानी ना हो और वो अपने कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।