हिंदू नव वर्ष को लेकर घर घर पीले चावल वितरण शुरू



हिंदू नव वर्ष को लेकर घर घर पीले चावल वितरण शुरू


हिंदू नव वर्ष को लेकर घर घर पीले चावल वितरण शुरू


झालावाड़, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के खानपुर उपखंड के पनवाड़ में हिन्दू नव वर्ष के स्वागत एवं शोभायात्रा को लेकर घर घर संपर्क किया जा रहा हैं। 23 मार्च को भव्य शोभायात्रा में भाग लेने के लिए राष्ट सेविका समिति की बहिनों ने टोलियां बनाकर घर घर पीले चावल वितरण करना शुरू कर दिया है।

दूसरी ओर भगवा ध्वज वितरण समिति की ओर से घरों, प्रतिष्ठानों के मालिकों को ध्वज वितरण कर छत पर लगाने की अपील की गई है। नव वर्ष स्वागत समिति के संयोजक श्रीकांत नागर ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए 23 मार्च को शोभायात्रा में ध्वज वाहिनी, राम दरबार की झांकियां, दुर्गावाहिनी, महापुरुषों की 30 झांकियां व चल झांकिया आकर्षण के केंद्र होगी। 201 भगवा ध्वज जिसकी तैयारियों को लेकर स्वयं सेवकों की टोली मकानों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों एवं घर घर ध्वज वितरण कर दिया है। कस्बे में एक हजार बड़े ध्वज विरतण किए जा रहे है। 101 तोरण द्वार बना कर नगर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। झालावाड़ शहर में भी महिला शक्ति घर घर पत्रक वितरण कर अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह किया जा रहा हैं।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story