डीम ने खुद संभाली रेसक्यू आपरेशन की कमान....
धौलपुर, 8 सितंबर (हि.स.)। जिले के मनियां थाना इलाके के बोथपुरा गांव में रविवार को पार्वती नदी में नहाने गई चार किशोरियों के डूबने की सूचना पर जिलाधिकारी श्रीनिधि बी टी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने स्वयं सर्च आपरेशन की कमानं संभाली तथा बोट से नदी में जाकर किशोरियों की तलाश में जुटे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों तथा किशोरियों के परिजनों से भी संवाद किया और उन्हें ढांढस बंधाया।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीआरएफ टीम द्वारा किशोरियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन किया गया है। लेकिन देर शाम तक किसी भी किशोरी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। इस मौके पर अतरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, उपखंडाधिकारी धौलपुर डा. साधना शर्मा एवं तहसीलदार धौलपुर धर्म सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।