उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया डिजाइनर खादी स्टोर 'SEWA' का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया डिजाइनर खादी स्टोर 'SEWA' का उद्घाटन


जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में महिला सशक्तिकरण और खादी को डिजाइन व फैशन के साथ जोड़कर उसे अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य के साथ साेमवार काे उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के पहले डिजाइनर खादी स्टोर 'SEWA' का उद्घाटन किया।

यह स्टोर गवनर्मेंट प्रेस चौराहे के पास खोला गया है।

इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि यह स्टोर न केवल खादी को आधुनिक परिधान के रूप में स्थापित करेगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी सशक्त करेगा। इसके माध्यम से राज्य की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story