मंडल रेल प्रबंधक ने किया धौलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

मंडल रेल प्रबंधक ने किया धौलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
मंडल रेल प्रबंधक ने किया धौलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण


धौलपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने मंगलवार को धौलपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित धौलपुर जंक्शन के निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, नवनिर्मित पैदल पुल एवं प्रवेश द्वार, गुड्स शैड तथा नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग को देखा। इस दौरान उन्होंने धौलपुर स्टेशन पर चल रहे नवनिर्मित कार्यो की समीक्षा भी की। धौलपुर जंक्शन स्टेशन के निरीक्षण का उद्देश्य उक्त स्टेशन के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत शामिल किये जाने के उपरान्त उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास के लिए क्रमबद्ध योजना तैयार किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि आगरा मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 14 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है, जिसमें धौलपुर जंक्शन स्टेशन को भी सम्मिलित किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक ने इस विषय में अधिकारियों से मास्टर प्लान पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story