संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित

संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
संभाग स्तरीय कस्तूरबा गांधी महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम आयोजित


जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। जिला शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ जोधपुर व जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार को डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कस्तूरबा गांधी संभाग स्तरीय महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल व पूर्व जेडीए चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. महेंद्र राठौड़ अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता पंकज ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत आयोजित किया गया।। इस एक दिवसीय इस कार्यक्रम में महिलाओं के उत्थान, शिक्षा, सामाजिक विकास, राजनीतिक भागीदारी, आर्थिक सशक्तीकरण व उनसे संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story