जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम बीस मार्च को

WhatsApp Channel Join Now
जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम बीस मार्च को


जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए 20 मार्च, गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम आयोजित होगा।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे से दोपहर दाे बजे तक आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि एवं समस्त संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

जिलास्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव या प्रभारी सचिव भी जुड़ेंगे। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub