नारी निकेतन, बालिका व शिशु गृह का औचक निरीक्षण
जोधपुर, 15 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत एवं महिला न्यायिक अधिकारी अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (पीसीपीएनडीटी) जोधपुर महानगर ज्योत्सना मीणा ने बुधवार को नारी निकेतन एवं राजकीय बालिका व शिशु गृह का औचक निरीक्षण किया।
नारी निकेतन के द्विमासिक निरीक्षण के दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए वहां निवासरत आवासनियों से वार्ता की गई तथा उनके स्वास्थ्य, खानपान, अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसी क्रम में राजकीय बालिका एवं शिशु गृह का भी औचक मासिक निरीक्षण किया गया तथा उक्त गृह में निवासरत बालिकाओं से वार्तालाप की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।