जिला जज ने किया जिला कारागृह का औचक निरीक्षण

जिला जज ने किया जिला कारागृह का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जिला जज ने किया जिला कारागृह का औचक निरीक्षण


धौलपुर , 24 अप्रैल (हि.स.)। जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद द्वारा बुधवार को जिला कारागृह धौलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली सुविधाओं तथा रसोईघर एवं बैरक इत्यादि की साफ- सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कारागृह के बंदियो से रूबरू होकर उनके प्रकरणों से संबंधित जानकारी भी ली।

जिला न्यायाधीश सतीश चंद ने बंदियों को बताया कि यदि किसी विचाराधीन बंदी का उसके प्रकरण में पैरवी के लिए कोई अधिवक्ता नहीं है, तो ऐसे बंदी जैल अधीक्षक को अथवा संबंधित न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने पर न्यायालय को अवगत कराएं तथा उनके माध्यम से नियमानुसार अधिवक्ता नियुक्ति के लिए विधिक सहायता का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर को भिजवाएं, जिससे ऐसे बंदी की ओर से पैरवी के लिए प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जा सके। इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता बंदी जिन्होंने सजा के खिलाफ अपील नहीं की है और वह अपील करना चाहता है, तो ऐसे बंदी को विधि अनुसार अपील करने का पूर्ण अधिकार है। और ऐसे बंदी को भी अपील के लिए विधिक सहायता के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनीता मीणा तथा जेल अधीक्षक सुमन कुमारी सहित कारागृह का स्टॉफ एवं बंदीजन मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story