भीषण गर्मी और हीटवेव से बचाव के बंदोबस्त देखने दौसा पहुंचे जिला प्रभारी सचिव, अधिकारियों को दिए निर्देश

भीषण गर्मी और हीटवेव से बचाव के बंदोबस्त देखने दौसा पहुंचे जिला प्रभारी सचिव, अधिकारियों को दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी और हीटवेव से बचाव के बंदोबस्त देखने दौसा पहुंचे जिला प्रभारी सचिव, अधिकारियों को दिए निर्देश


दौसा, 28 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी और हीटवेव से बचाव के बंदोबस्त जानने के लिए मंगलवार को जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा दो दिवसीय दौरे पर दौसा पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर बिजली, पानी, चिकित्सा, नगर निकाय, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली, पानी व चिकित्सा से जुड़े जिले के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर फीडबैक लिया। उन्होंने जिले में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे हैं इसको लेकर दिशा निर्देश भी दिए। प्रभारी सचिव ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं को लेकर अन्य विभागों से भी फीडबैक लिया।

देथा ने कहा इस समय प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर है। लगातार हीटवेव चल रही है, ऐसे में दौसा जिले के लोगों को पेयजल और बिजली निर्बाध रूप से मिले इसको लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जहां नलों से पानी सप्लाई नहीं हो रहा या अन्य जगह भी पानी की मांग आती है तो टैंकरों के जरिए वहां तक पानी पहुंचाया जाए ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। इस दौरान जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। 29 मई को प्रभारी सचिव जिले में कई जगह ओचक निरीक्षण भी कर सकते हैं। हाल ही में भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्य सचिव ने जिलों के प्रभारी सचिवों को दो दिन तक जिले में रहकर व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/चरण /ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story