जिला प्रभारी मंत्री का सडक़, बिजली व पानी व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश
जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई ग्रामीण एवं शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक
जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में ग्रामीण एवं शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सडक़, बिजली एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं का पर्यवेक्षण, समाधान एवं प्रभावी कार्ययोजना निर्माण रहा।
बैठक में पूर्व बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन, डीएमएफटी, स्थानीय विकास योजनाओं एवं विभिन्न स्वीकृतियों के समयबद्ध क्रियान्वयन की भी विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही पंच गौरव तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के तहत संचालित विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।
प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ विगत एक माह में जल आपूर्ति की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शहर के सभी क्षेत्रों में नियमित एवं निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से कच्ची बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री दिलावर ने स्पष्ट कहा कि टेल एंड तक पेयजल पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने सभी स्वीकृत सडक़ परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूर्ण करने तथा दूरस्थ ढाणियों तक सडक़ संपर्क सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं ढाणियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में मांग के अनुरूप विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।बैठक में जोधपुर डीएमएफटी फंड से कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
पंच गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत पांच विभागों द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के तहत तैयार वार्षिक कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

