वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नये परिसर में शुरु हुआ जिला अस्पताल

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नये परिसर में शुरु हुआ जिला अस्पताल
WhatsApp Channel Join Now
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नये परिसर में शुरु हुआ जिला अस्पताल


धौलपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। जिला चिकित्सालय के नवीन परिसर में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ओपीडी शुरु की गई। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध नए जिला अस्पताल में जनरल ओपीडी के साथ मनोरोग, नाक, कान, गले और दूसरी बीमारियों की सेवाएं शुरु की गईं।

आयोजन में करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी समेत,भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर तथा वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. शिवचरण सिंह कुशवाहा सहित अन्य अतिथियों ने हवन में आहुति देकर जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के उद्घाटन की विधि संपन्न की। आज ही सांसद ने मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि के अंतर्गत 70 लाख की लागत से बने रोगी परिजन विश्रामगृह एवं आशान्वित जिला कार्यक्रम के तहत 30 लाख की लागत से निर्मित जीरियाट्रिक वार्ड का लोकार्पण भी किया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया की अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के साथ ही पुराने अस्पताल से नए अस्पताल में शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके तहत कुछ ही दिनों में ओपीडी के साथ इनडोर सेवाएँ भी शुरु की जायेंगी। कार्यक्रम में जिला पुलिस मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story