कच्ची बस्तियों व जरुरतमंद बच्चों को मिठाइयां व पटाखों का किया वितरण

WhatsApp Channel Join Now
कच्ची बस्तियों व जरुरतमंद बच्चों को मिठाइयां व पटाखों का किया वितरण


बीकानेर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। उल्लास के पर्व दीपावली पर सबके घरों में खुशियां छाए। इसी उद्देश्य के मध्यनजर यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा कच्ची बस्तियों में जरुरतमंद बच्चों को पटाखे व मिठाइयों का वितरण किया गया।

भाजपा नेता महावीर रांका ने बताया कि कच्ची बस्तियों, मजदूर वर्ग व सैकड़ों जरुरतमंदों तक दीपावली की मिठाइयां, दीपक व पटाखे वितरित कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया है। वितरण कार्यक्रम में चंद्रेश हर्ष, शंकरसिंह राजपुरोहित, जेठमल सेठिया, शंभु गहलोत, तेजाराम राव, गौरीशंकर देवड़ा, नरेन्द्र चंचल, सुरेन्द्र सिंह, आदर्श शर्मा, नरेश मक्कड़, आनन्द सिंह, लक्की पंवार उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story