लोक अदालत में आपसी समझाइश से कई प्रकरणों का निस्तारण
जोधपुर, 09 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति जोधपुर के निर्देशानुसार इस साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जोधपुर महानगर न्याय क्षेत्र में किया गया। लोक अदालतों में आपसी समझाइश से कई प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू ने बताया कि जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में शनिवार को आयोजित प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य लम्बित प्रकरण तथा प्रि-लिटिगेशन में धन वसूली व अन्य विभागों से संबंधित प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों को चिन्हित किया गया। चिन्हित प्रकरणों में राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से निस्तारण के लिए अलग-अलग बैंचों का गठन किया गया था। राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में पांच न्यायाधीशों की बैंचों का गठन किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई की। राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संख्या एक में न्यायाधीश फरजंद अली व सदस्य के तौर पर अधिवक्ता निशांत बोड़ा ने सुनवाई की। इसी तरह बैंच संख्या दो में न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व सदस्य अधिवक्ता हरीश पुरोहित, बैंच संख्या तीन में न्यायाधीश रेखा बोराणा व सदस्य अधिवक्ता सुनील जोशी, बैंच संख्या चार में न्यायाधीश कुलदीप माथुर व सदस्य दिलीपसिंह उदावत व बैंच संख्या पांच में न्यायाधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित व सदस्य अधिवक्ता मुक्तेश माहेश्वरी ने सुनवाई की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर बैंच संख्या 7 में आयोजित लोक अदालत में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम के कुल 16 प्रकरण रखे गए जिसमें से 10 परिवादों का निस्तारण हुआ और कुल 1156488 रुपयों का उपभोक्ताओं को अवॉर्ड राशि प्रदान कराई गई। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वित्तीय के कुल 10 प्रकरण लोक अदालत में रखे गए जिसमें से एक प्रकरणो का निस्तारण हुआ एवं उपभोक्ताओं को 52 हजार रुपए की अवार्ड राशि दिलाई गई। इस लोक अदालत में जेडीए, इंश्योरेंस, बैंक, बिजली, प्रॉपर्टी, फाइनेंस और अन्य निजी कंपनियों के प्रकरण शामिल थे। जिला उपभोक्ता आयोग की रीडर रेशम बाला एवं अरमान खान के साथ सहायक कर्मचारी नरेन्द्र कुमार सामरिया ने उपिस्थति दी। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेंद्र सिंह सांधू अध्यक्ष व अशोक कुमार जोशी सदस्य की बैंच रही।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।