रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  व रेलवे बोर्ड चेयमैन सतीश कुमार से रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  व रेलवे बोर्ड चेयमैन सतीश कुमार से रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की चर्चा


बीकानेर, 14 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारतीय रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सतीश कुमार को बनाये जाने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित करके सम्मानित किया। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यमंत्री एल मुरूगन व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य व अन्य वरिष्ठ सांसद सम्मिलित हुए। बताया जाता है कि सतीश कुमार अनुसूचित जाति के प्रथम व्यक्ति हैं जिन्हें भारतीय रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बताया गया हैद्ध

अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संसदीय क्षेत्र बीकानेर के रेल सेवाओं के संबंधित लम्बित मुद्दों के बारे में अवगत करवाया, जिसमें मुख्य रूप से अनुपगढ़-बीकानेर नई रेल लाईन, बीकानेर में फाटकों की समस्या के लिए दो आरयूबी, अनूपगढ़ से दिल्ली तक ट्रेन विस्तार करने तथा वन्दे भारत ट्रेन का बीकानेर से दिल्ली के मध्य यथाशीघ्र संचालन के लिए चर्चा की।

रेलवे सेवाओं के विस्तार हेतु प्रस्तावित वन्दे भारत ट्रेन के शीघ्रतम संचालन तथा छोटीकाशी बीकानेर को अयोध्या और बनारस तक जोड़ने के लिए नई रेल का संचालन के पहलुओं पर भी चर्चा की गई। बीकानेर से हरिद्वार तक चलने वाली त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस (14717) को दैनिक आधार पर चलाने तथा तिलक ब्रिज सिरसा ट्रेन व देहरादुन-सहारणपुर ट्रेन का के अनूपगढ़ तक विस्तार करने को लेकर भी चर्चा की गई। लालगढ़-बीकानेर में डबल लाईन व लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाईन के क्रियान्वयन में तेजी लाने के पहुलओं पर भी चर्चा हुई। इन सभी विषय पर भारतीय रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सतीश कुमार ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया तथा सभी प्रोजेक्टस की समीक्षा करके त्वरित क्रियान्वयन काे आश्वस्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story