सकारात्मक प्रयासों से जल्द ही बीकानेर से हो सकता है हवाई सेवाओं का विस्तार
बीकानेर, 31 जनवरी (हि.स.)। उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट ऑथोरिटी सांवर मल सिंगारिया से मिला और हवाई सेवाओं के विस्तार में आ रही बाधाओं के समाधान पर चर्चा की।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीकानेर की हवाई सेवा को महानगरों से जोड़ने के लिए पिछले एक दशक से अपनी मांग केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष रखता आ रहा है और इसमें केन्द्रीय राज्य क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा भी सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही इस के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी राज्य स्तर पर हवाई सेवाओं के विस्तार करवाने के लिए पत्राचार किये जा चुके हैं। पूर्व में बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक के बीकानेर प्रवास के दौरान मुलाक़ात कर बीकानेर से दिल्ली की हवाई सेवा को नियमित करते हुए राजधानी जयपुर से जोड़ने एवं अन्य महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करवाने व विमान कंपनी के घाटे की आशंका के लिए राज्य सरकार की आरसीएस स्कीम उपलब्ध करवाते हुए आशंका को दूर करने व इसके अलावा बीकानेर के लिए प्रस्तावित स्पाईजेट की बीकानेर से मुंबई, सूरत, कोलकाता, गुवाहटी के रूट पर भी फ्लाइट जल्द से जल्द शुरू करवाया जाने बाबत मांग की गई थी। बीकानेर में मेगा फ़ूड पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है साथ ही बीकानेर में गैस पाइप लाइन भी मंजूर हो चुकी है व बीकानेर सोलर का भी हब है और ऐसे समय में बीकानेर को महानगरों से हवाईसेवा से जोड़ देने से बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक प्रगति को भी बल मिलेगा।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी सांवर मल सिंगारिया के अनुसार बीकानेर से सभी स्तर पर सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं और जल्दी ही बीकानेर को कनेक्टिंग हवाई सेवा मिलने के आसार है। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी, श्याम सुंदर सोनी, सुरेंद्र कुमार जैन, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, शुभम लड्ढा आदि उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।