प्रबुद्ध वर्ग बैठक में मोदी सरकार की नीतियों पर चर्चा
बाड़मेर, 22 अप्रैल (हि.स.)। शहर के इन्द्रप्रस्थ गार्डन में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में मेघवाल और दर्जी समाज की बैठक हुई। केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग बैठक में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य महिला एवं पुरुष सम्मिलित हुए। इससे पहले दर्जी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को अपनी मांगे बताते हुए दर्जी समाज का समर्थन भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में देने का संकल्प जताया। इसके समानांतर निजी होटल में पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह और महंत निर्मल दास महाराज की अध्यक्षता में राजपुरोहित समाज की बैठक आयोजित हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन देने पर सहमति बनी।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मेघवाल समाज की प्रबुद्ध वर्ग बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने दलित और आदिवासियों के कल्याण को लेकर विभिन्न कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर से जुड़े प्रतीक स्थलों को विकसित किया गया है। देश और प्रदेश में डबल इंजन सरकार होने के कारण दलित समाज का कल्याण भाजपा को समर्थन देने में ही है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि मेघवाल समाज हमेशा राष्ट्रवाद की विचारधारा वाली पार्टी भाजपा को समर्थन देता है। हम सबको देश में तीसरी बार मोदी सरकार लाने के लिए यहां से कैलाश चौधरी को जिताना है।
राजपुरोहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व मिला है। जिन्होंने सदियों की समस्याओं का सफलतापूर्वक समाधान करवाया है। केंद्र में मोदी सरकार को मजबूती देने के लिए हम सबको यहां के भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को जिताना होगा। महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि मैं सभी समाज बंधुओं से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को जीताने का आह्वान करता हूं। निश्चित रूप से डबल इंजन सरकार में देश और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। हमारे संसदीय क्षेत्र में भी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक प्रयास होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।