संयुक्त प्रयासों से शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और संस्कारों को फिर से स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त प्रयासों से शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और संस्कारों को फिर से स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा


बीकानेर, 14 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा की बेहतरी के लिए क्या प्रयास किए जा सकते हैं? यह प्रश्न बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स एवं रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एज्युकेशन कॉन्क्लेव में चर्चा का विषय बना। संयुक्त प्रयासों से शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और संस्कारों को फिर से स्थापित करने की दिशा में इस कॉन्क्लेव में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस कॉन्क्लेव में पधारे शिक्षकों ने बेहद गंभीरता से विचार रखे।

मेहाई स्कूल के किशोर सिंह राजपुरोहित, शांति विद्या निकेतन के रमेश कुमार मोदी, नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के संचालक राजेश रंगा, प्रिंसिपल मनोज चुग, चौधरी सर, आईसीएआई बीकानेर ब्रांच के चेयरमैन, सीए जसवंत सिंह बैद, अर्हम् स्कूल के प्रमुख सुरेंद्र डागा, शिक्षक गिरिराज खैरीवाल, मोटिवेशनल स्पीकर चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, फिजिक्स टीचर जगदीश सेवग, जॉनी सर, शांतनु सर, एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के हिमांशु व्यास, एन्ग्रामर्स इंस्टिट्यूट के प्रमुख पुखराज प्रजापत, गांव से आए शिक्षक हरिश गोस्वामी, नौरंगदेसर की सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल सविता अग्रवाल, गांव जयसिंहदेसर के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल संज्ञा, कान्सेप्ट इंस्टिट्यूट के प्रमुख भूपेन्द्र मिढ्ढा, श्रीडूंगरगढ़ से आए शिक्षक शहजाद अली कादरी, शारीरिक शिक्षक ज्योति प्रकाश रंगा, होटल वृंदावन रेजीडेंसी के प्रमुख गोपाल अग्रवाल ने अपनी-अपनी बात कही।

यह रहे मुख्य सहयोगी

एज्युकेशन कॉन्क्लेव के मुख्य सहयोगी के तौर पर रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स, कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट, प्रेम मिष्ठान भंडार, एलिक्जर कैरियर इंस्टिट्यूट, जिला उद्योग संघ, लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई, एनग्रामर्स इंस्टिट्यूट और जूही फ्लॉवर्स, जॉनी साधवानी सर, शांतनु सर एवं जगदीश सेवग सर, समाज सेवी महावीर रांका, एम्पोरियो-द यूनिट ऑफ बेबी हट की भूमिका रही।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story