बीकानेर के श्रीकोलायत में पर्चों के चर्चें : पुत्रवधू पूनम कंवर भाजपा से प्रत्याशी तो ससुर देवीसिंह भाटी ने भी पर्चा भरा

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर के श्रीकोलायत में पर्चों के चर्चें : पुत्रवधू पूनम कंवर भाजपा से प्रत्याशी तो ससुर देवीसिंह भाटी ने भी पर्चा भरा


बीकानेर, 3 नवंबर (हि.स.)। बीकानेर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के श्रीकोलायत में शुक्रवार का दिन नामांकनों के नाम रहा। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जहां पूनम कंवर का नाम घोषित होने के कारण उन्होंने दो पर्चे दाखिल किये वहीं पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भी भाजपा प्रत्याशी के तौर पर ही दो पर्चे दाखिल किये। हालांकि इसे डमी प्रत्याशी के रूप में माना जा रहा है लेकिन इन पर्चों के चर्चे दिनभर न केवल कोलायत में दिनभर हुए बल्कि बीकानेर में भी जबरदस्त चर्चा रही। ज्यादा भीड़ लिये बिना गिने-चुने समर्थकों के साथ सादगी से पहुंचे थे देवीसिंह भाटी और पूनम कंवर। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से कुछ दूरी पर उनके समर्थक पहुंच गए थे। भाजपा ने इस सीट पर अपना अधिकृत प्रत्याशी पूनम कंवर को बनाया है जो देवीसिंह भाटी की पुत्रवधू है।

उधर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल करने आये भंवरसिंह भाटी जब रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो अंदर देवीसिंह भाटी और पुनमकंवर नामांकन दाखिल कर रहे थे। ऐसे में भंवरसिंह भाटी बाहर ही ठहर गए। उनके जाने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया। भंवरसिंह भाटी भारी भीड़ के साथ पहुंचे। उनके समर्थक भी तय दूरी रूक गए और भंवरसिंह नॉमिनेशन फाइल करने अंदर गए। ऐसे में एसडीएम ऑफिस पसिर में जहां दोनों भाटी एक साथ पहुंच गए वहीं परिसर के बाहर दोनों के समर्थक भी आमने-सामने रहे। हालांकि दोनों नेताओं के समर्थकों में मौजूद वरिष्ठजनों ने युवाओं को एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी तरह के नारे लगाने से रोके रखा लेकिन देवीसिंह भाटी की रवानगी से पहले कुछ समर्थकों ने नारे लगाने शुरू किए। ऐसे में जवाबी नारे भी लगे। हालात नारा-जंग में बदलते उससे पहले ही बात संभाल ली गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story