बीकानेर को ध्यान-साधना के केंद्र के रूप में विकसित करेंगे- केंद्रीय मंत्री मेघवाल
बीकानेर, 11 अगस्त (हि.स.)। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं होटल उद्योग उत्थान संस्थान, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को 'बीकानेर पर्यटन व होटल उद्योग पर संवाद कार्यक्रम आयाेजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी माैजूद थे।
मेघवाल ने कहा कि आगामी दिनों में बीकानेर के पर्यटन सेक्टर से जुड़े हुए सभी क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। बीकानेर को ध्यान और साधना के केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रयास भी होगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास में हमेशा भामाशाहों का योगदान रहा है। इन भामाशाहों को भी क्षेत्र के विकास के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएफ की सांचू पोस्ट का बॉर्डर टूरिज्म के दृष्टिकोण से विकास के लिए चयन कर लिया गया है। जल्दी ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को साचू इंटरनेशनल बॉर्डर तक लाने का प्रयास किया जाएगा। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसे ध्यान रखते हुए इस दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल ने कहा बीकानेर पर्यटन सेक्टर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए उन्हें दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन वे करेंगे जिससे बीकानेर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। बीकानेर की सांस्कृतिक धरोहर एवं हेरिटेज को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से प्रयास किए जाएंगे।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान ने भी विचार रखे।
फेडरेशन के प्रदेश संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पहली बार टूरिज्म फ्रेंडली बजट पेश किया गया है। उन्होंने कोलायत को पुष्कर के तर्ज पर धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया।
फेडरेशन के कोटा संभाग प्रभारी अशोक माहेश्वरी ने कहा कि पर्यटन विश्व के अर्थव्यवस्था की धुरी है। कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं पर्यटन पर निर्भर करती हैं। राजस्थान में भी इसकी भरपूर संभावना है। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा सरकार ने पर्यटन उद्योग को बढ़ाने के लिए अनेक घोषणा की है जिसके लिए हम सरकार के आभारी हैं.
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने हवाई सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता जताई तथा हवाई अड्डे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को भूमि दिलवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास में भामाशाहों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहर की हवेलियां, यहां की लोक संस्कृति और खान-पान देशभर में प्रसिद्ध हैं। पर्यटन विकास में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष शर्मा, सीताराम शर्मा, क्षितिज शर्मा, जवाहर बंसल, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, ओम सारस्वत, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।
बीकानेर होटल उत्थान संस्थान के अध्यक्ष सलीम सोढा ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों का आभार जताया और कहा कि बीकानेर में आयोजित फेडरेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक के सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।