कार्य में लापरवाही तो कार्मिक के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
झालावाड़ 25 जून(हि.स.)। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी एवं वितरण जिले की आशा सहयोगिनियां, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के माध्यम से घर-घर जाकर ऑनलाईन एप पीएमजेएवाई पर लॉगइन कर करेंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिन भी चिकित्सा संस्थानों पर भेजे आयुष्मान कार्ड का वितरण 28 जून तक 50 प्रतिशत तक नही किया जाता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही कार्मिकों की मानदेय अभिवृद्धि रोक ली जाएगी। जिले में वितरित होने वाले आयुष्मान कार्डों का शत्-प्रतिशत वितरण एवं छूटे हुए की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करवाना तय करे।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रभु लोधा ने बताया कि जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड का सर्टिफिकेशन समय रहते बनाने, सभी चिकित्सा संस्थानों पर सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा मासिक रूप से करते हुये कार्य करने, साथ ही एनसीडी के अन्तर्गत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर रोगियों की जांचें, टेली कन्सल्टेन्सी के माध्यम से उपचार करने व भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिये गये कार्यों को समय पर करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी सीएचओ को कार्य मूल्यांकन के बाद ही इंसेन्टिव देने के निर्देश दिए।
हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।