शिक्षा निदेशालय : पैपर लेस ऑफिस और ई-फाईल, ई डाक से पत्र व्यवहार का संकल्प के बाद परिसर में साफ-सफाई
बीकानेर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की अनुपम पहल के तहत पैपर लेस ऑफिस और राजकाज के तहत ई-फाइल में एवं ई-डाक से ही पत्र व्यवहार का संकल्प लेने बाद निदेशालय ने अपने परिसर को स्वच्छता प्रदान करने एवं सुंदर बनाने के लिए प्रयास प्रारंभ कर दिए।
स्वयं निर्देशक माध्यमिक शिक्षा आईएएस आशीष मोदी की पहल पर तथा उनके नेतृत्व में उनके साथ निदेशालय के 200 से अधिक कार्मिक, अवकाश के दिन कार्यालय परिसर में पहुंचे। झाड़ू, तगारी , पावड़ा, कुल्हाड़ी लिए इन स्वच्छता के संवाहकों ने निदेशालय के तीन पार्कों मे श्रमदान किया। निदेशक और दस से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों ने पौधारोपण भी किया।
स्वच्छ निदेशालय व सुन्दर निदेशालय की इस पहल के अन्तर्गत निदेशालय की एक दिवार को पैंट भी किया गया। मोदी स्वयं श्रीकुंची चलाते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।