पुलिस महानिदेशक ने पंक्ति में खड़े होकर किया मतदान
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी रेखा मिश्रा के साथ मध्यान्ह पोद्दार मूक बधिर संस्थान स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।
मिश्रा ने मतदान केन्द्र में लगी पंक्ति में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की एवं मतदान किया। साथ ही निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान केंद्र पर बनाए सेल्फी प्वाइंट पर मतदान करने के बाद स्याही लगी अंगुली के साथ उमेश मिश्रा और रेखा मिश्रा फोटो क्लिक कर करते दिखे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।