बीकानेर पश्चिम में मंत्री बी.डी.कल्ला व जेठानंद व्यास में सीधा मुकाबला : छह हटे, 11 डटे

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर पश्चिम में मंत्री बी.डी.कल्ला व जेठानंद व्यास में सीधा मुकाबला : छह हटे, 11 डटे


बीकानेर, 9 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव-2023 के मद्देनजर नाम वापसी के लिए आखिरी दिन 9 नवंबर, गुरूवार तक बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से छह प्रत्यााशियों ने पर्चे वापस ले लिये। एक पर्चा पहले ही खारिज हो चुका है। ऐसे में अब मैदान में 11 प्रत्याशी रह गए हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बी.डी.कल्ला एवं भाजपा के जेठानंद व्यास के बीच ही है। राष्ट्रवादी भारत पार्टी के मुकेश खान, रालोपा के अब्दुल मजीद खोखर, निर्दलीय मुश्ताक भाटी, मोहम्मद शकील, राकेश, सत्येन्द्रकुमार शर्मा नाम वापस ले चुके हैं। राकेश कुमार का पर्चा खारिज हो गया।

अब कांगेस से डा.बी.डी.कल्ला, भाजपा से जेठानंद व्यास, आम आदमी पार्टी से मनीष शर्मा, बसपा से रवीन्द्र कुमार, जनसंघर्ष विराट पार्टी के सुरेश चंद्र, निर्दलीय बजरंगलाल, किशनसिंह, मोहम्मद हुसैन, जयसिंह, शबनम बानो, दिलीप कुमार जोशी चुनाव लड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story