निर्माणाधीन दुकानों के लिए एलटी लाइन से सीधा कनेक्शन : जेइएन से धक्काधूम, मारपीट
जोधपुर, 8 जून (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती विनायकिया गांव में एक व्यक्ति अपनी निर्माणाधीन दुकानों के आगे से निकल रही एक विद्युत लाइन से अवैध कनेक्शन कर बिजली चोरी कर रहा था। इस पर जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम वहां पहुंची। तब दुकान का मालिक भी वहां आ गया और मारपीट पर उतारू होने के साथ कनिष्ठ अभियंता को धक्काधूम करते हुए झाडिय़ों में गिरा दिया। जिससे वे चोटिल हो गए। अब जेइएन की तरफ से नामजद आरोपित के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट का केस दर्ज करवाया गया है।
जोधपुर डिस्कॉम विजिलेंस टीम के कनिष्ठ अभियंता रामप्रकाश जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे विनायकिया गांव में निर्माणाधीन दुकानों में अवैध बिजली कनेक्शन की जानकारी पर वहां पहुंचे। एलटी लाइन से अंकुडिया डाल कर बिजली चोरी की जा रही थी। जब वे वीसीआर भरने लगे तब मालिक सुरेंद्रसिंह वहां आ गया। उसने बदतमीजी करते हुए मारपीट आरंभ कर दी। फिर उसने धक्का देकर झाडिय़ों में गिराने के साथ पत्थर फैंकने लगा। जिससे वे चोटिल हो गए। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। आरोपित घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।