डोटासरा के बयान पर शिक्षामंत्री दिलावर का पलटवार

डोटासरा के बयान पर शिक्षामंत्री दिलावर का पलटवार
WhatsApp Channel Join Now
डोटासरा के बयान पर शिक्षामंत्री दिलावर का पलटवार


कोटा, 4 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के रविवार को जोधपुर में सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर दिए गए बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है, वह कुछ भी कह दें, उससे क्या होता है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिलावर ने कहा कि नौनेरा बांध का निर्माण करीब सात साल पहले शुरू हुआ था। यह ईआरसीपी प्रोजेक्ट के तहत पहला बांध होगा जो इस साल तैयार हो जाएगा। पहले अक्टूबर 2023 में इस बांध का काम पूरा होना था लेकिन निर्माण समय पर पूरा नहीं हो सका। बांध बनाने के काम में 500 कर्मचारी और बीस से ज्यादा इंजीनियर लगे हुए हैं। वहीं कोटा-इटावा मार्ग पर बड़ोद कस्बे के पास कालीसिंध नदी पर पुलिया बनी हुई है, यह नौनेरा डैम के डूब एरिया में आ रही है। नई पुलिया का निर्माण इस पर किया जा रहा है। अप्रैल 2023 में पीडब्ल्यूडी ने स्टेट हाईवे- 51 पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण शुरू किया था जो कि 900 मीटर की पुलिया है, जिसे 91 करोड़ में बनकर तैयार होना है। यह निर्माण अक्टूबर 2024 में पूरा होना है। बांध बनने के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 752 गांवों एवं चार बड़े कस्बों को पेयजल मुहैया करवा सकेगा। इसमें कोटा जिले के 356, बूंदी के 373 एवं बारां जिले के 23 गांवों को लाभ मिलेगा। वहीं राजस्थान के 13 जिलों में पीने के साथ सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। इस बांध में कुल 27 गेट होंगे। बांध के निर्माण के बाद इसकी जल संग्रहण क्षमता भी 226.65 मिलियन घन मीटर रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story