आदिनाथ भगवान का जन्म व दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया
जोधपुर, 02 अपे्रल (हि.स.)। जैनों के प्रथम तीर्थकर आदिनाथ भगवान का जन्म व दीक्षा कल्याणक महोत्सव विभिन्न जिनालयों में अभिषेक, पंच कल्याणक पूजन, महिमा गुणगान सहित कई कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवा महासंघ के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि आदिनाथ गोलियां जैन मंदिर ट्रस्ट मंडल व भक्ति मंडल के तत्वावधान में अमेरिका प्रवासी श्रावक कनकराज प्रभा गोलियां परिवार द्वारा प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ प्रभु का जन्म व दीक्षा कल्याणक महोत्सव नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में मनाया गया। इस दौरान सुबह तपागच्छ संघ महिला लखारा उपाश्रय, आदिनाथ जैन गोलियां मंदिर में पंचकल्याणक पूजन आदेशर वल्लभ महिला मंडल द्वारा तथा केशरिया नाथ जैन मंदिर खापटा भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान श्रावक मनोहरलाल हिरण, विनोदकुमार मेहता, महेंद्र मेहता, ललित पोरवाल, रतन बागरेचा, राकेश धारीवाल, विजयराज, हनी भंडारी, मनीष मेहता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश
श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह 23 मई को
जोधपुर, 02 अपे्रल (हि.स.)। सेवा भारती समिति जोधपुर महानगर की ओर से 23 मई को आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। इसमें 21 जोड़ों को शामिल किया जाएगा।
सहमंत्री जितेंद्र गौड़ ने बताया कि सेवा भारतीय समिति अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और उपाध्यक्ष नथमल पालीवाल, श्रीकांत पारीक के सान्निध्य में अहमदाबाद के जोड़ों का पंजीयन किया गया। सामूहिक विवाह को लेकर समाज के सभी घटकों से संपर्क कर सहभागिता के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विवाह के लिए अब तक 11 जोड़ों का पंजीयन भी किया जा चुका है। आयोजन समिति के महासचिव राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता के माध्यम से सभी वर्गों को जोडऩा भी है। साथ ही सभी समाज के घटकों से आह्वान किया कि आपसी भेदभाव भुलाकर एक मंच पर आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।