श्री डिग्गी कल्याण जी का लक्खी मेला मंगलवार से, कनक दंडवत करते डिग्गीपुरी जाएंगे लाखों लोग

WhatsApp Channel Join Now
श्री डिग्गी कल्याण जी का लक्खी मेला मंगलवार से, कनक दंडवत करते डिग्गीपुरी जाएंगे लाखों लोग


जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। श्रावण शुक्ल षष्ठी पर मंगलवार से डिग्गीपुरी के श्री कल्याण धणी का मुख्य लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। इसके लिए देशभर में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए है। जयपुर से श्री डिग्गी कल्याण जी की लक्खी पदयात्रा मंगलवार को रवाना हो रही है। इसमें कनक दंडवत करते श्रीजी के जयकारों के साथ भक्त रवाना होंगे। इससे पहले प्रमुख मंदिरों के संत-महंत व राजनेता मुख्य ध्वज का पूजन कर पदयात्रियों को रवाना करेंगे।

श्रीकल्याण जी डिग्गीपुरी पदयात्रा संघ के नेतृत्व में श्रीकल्याण धणी की 58वीं लक्खी पदयात्रा रवाना होगी, जिसे ताड़केश्वर महादेव मंदिर से मंगलवार सुबह नौ बजे गलता पीठ के अवधेशाचार्य सहित कई संत-महंत रवाना करेंगे।

श्रीकल्याण जी डिग्गीपुरी पदयात्रा संघ अध्यक्ष श्रीजी शर्मा ने बताया कि ताड़केश्वर महादेव मंदिर से मुख्य केसरिया निशान की पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा रवाना होगी। पदयात्री 22 अगस्त को मदरामपुरा, 23 अगस्त को हरसूलिया, 24 अगस्त को फागी, 25 अगस्त को चौसला में रात्रि विश्राम करते हुए 26 अगस्त को डिग्गी कल्याण जी मंदिर पहुंचेंगे। जहां शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ मुख्य केसरिया ध्वज चढ़ाया जाएगा। डिग्गी में कल्याणजी के निज मंदिर में गंगोत्री से लाए गंगा जल से श्री कल्याणजी का अभिषेक किया जाएगा। पदयात्रियों के लिए चौड़ा रास्ता से टोंक रोड तक सैकड़ों की संख्या में भंडारे लगाए जाएंगे। इसके अलावा श्रीजी महाराज के मुख्य मेला झांकी 26 अगस्त को सजेगी, जिसमें देश-विदेश के फूलों से कल्याण धणी श्रीजी का विशेष शृंगार किया जाएगा। इस दिन कल्याणजी महाराज को 32 मीटर कपड़े की हैंडमेड पोशाक धारण करवाई जाएगी। श्रीजी महाराज झूले में विराजे नजर आएंगे।

मंदिर पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्य मेला 22 से 26 अगस्त तक होगा। अभी जहां मेले में हजारों लोग दर्शन करने पहुंचे रहे है, वहीं मुख्य मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। मुख्य मेले में श्रीजी महाराज का विशेष श्रंगार किया जाएगा

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

Share this story