जिले में शांति एवं सद्भाव बनाए रखना हमारी प्राथमिकता : धाैलपुर डीएम
धाैलपुर , 10 जुलाई (हि.स.)। जिले में आगामी दिनों में मनाये जाने वाले त्योहारों पर शांति-व्यवस्था, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला शांति समिति सदस्यों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों तथा धार्मिक संगठनों के धर्मगुरुओं के बैठक का आयोजन बुधवार को जिलाधिकारी श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी दिनों में मोहर्रम के अवसर पर ताजियों का आयोजन होना है। जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ताजिए निकालने के लिए रूट एवं समय सीमा का निर्धारण प्रशासन के साथ आम सहमति से किया गया है। आयोजक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुशल वॉलन्टियर्स तैयार रखे एवं शान्ति और सद्भाव बनाये रखने काे पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा। ताजियों के रूट की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। किसी भी प्रकार की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दें। सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी पर्व एवं त्याेहार मनायें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, उप पुलिस अधीक्षक तपेन्द्र मीना एवं धौलपुर अरबन को आपरेटिब बैंक के पूर्व चेयरमैन वीर शैलेन्द्र राणा सहित विभिन्न धार्मिक प्रतिनिधि एवं शान्ति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप कुमार वर्मा / Sandeep Mathur
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।