हाईवे पर ब्लैक स्पॉर्टस् के मामले में उदासीनता न बरतें : डीएम

WhatsApp Channel Join Now
हाईवे पर ब्लैक स्पॉर्टस् के मामले में उदासीनता न बरतें : डीएम


धौलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों और इसे रोकने के उपायों के संबंध में मंथन किया गया।

जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी राजमार्ग पर ब्लैक स्पॉर्टस् के मामले में उदासीनता न बरतें। यह लाेगों के जीवन का मामला है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार विभागों को लापरवाह माना जायेगा। सभी विभाग निर्धारित समय में सड़क सुरक्षा हेतु दिये गये कार्य को पूरा करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने वॉटर वर्क्स चौराहे पर ट्रैफिक लाइट को शीघ्र दुरुस्त करने तथा स्पीड ब्रेकर और आवारा पशुओं को हाईवे से हटाकर गौशाला पहुंचाने के लिए एन एच ए आई व नगर परिषद धौलपुर को आदेशित किया।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि नगर परिषद शहर के व्यस्त मार्गां पर बेतरतीब पार्किंग रोकने हेतु लाइनिंग कराये, जिसके बाहर खड़े वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बेहतर सामंजस्य एवं रणनीति बनाकर यातायात प्रबन्धन में सहयोग करें। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी देवानंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story