45वीं अंतर बटालियन रेंज खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
धौलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। 45वीं अंतर बटालियन रेंज द्वितीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज धौलपुर में छठी बटालियन आरएसी ग्राउंड पर हुआ। आज पहले दिन 100 मीटर महिला दौड़ में प्रथम स्थान पर मनीषा, द्वितीय पर सुमन व तृतीय स्थान पर किर्ति रहीं। विजेता खिलाडियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य के मेडल प्रदान किए।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। डीएम ने कहा कि संभागी खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी बटालियन का नाम रोशन करें। हार-जीत को परे रखते हुए अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन करें। जिला पुलिस अधीक्षक एवं आरएसी कमांडेंट विकास सांगवान ने कहा कि धौलपुर आरएसी में 45वीं प्रतियोगिता में राजस्थान की जो बटालियन ने भागीदारी निभाई है। जिसमें महिला पुरुष वर्ग में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की कामना की। समारोह में डिप्टी कमांडेंट सुरेश शुक्ला ने अतिथियों का सम्मान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

