आमजन की समस्याओं का संज्ञान लेकर करें त्वरित समाधान

WhatsApp Channel Join Now
आमजन की समस्याओं का संज्ञान लेकर करें त्वरित समाधान


धौलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के राज्य मंत्री गृह, गौ पालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं और कार्य योजनाओं पर विभागवार चर्चा की। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यां की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाये जाते समय व्यवहार्यता का ध्यान रखा जाये।

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुके हैं वे त्वरित ही लोकार्पित किये जायें और नए कार्य भी जो शुरू किये जाने की स्थिति में हैं, उनके शिलान्यास की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार के आंख, नाक, कान की तरह हैं अतः उन्हें आमजन की समस्याओं का संज्ञान लेकर समाधान खोजने के प्रयास करने चाहिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में बजट घोषणा के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की गई घोषणाओं की अब तक की प्रगति, जमीन आवंटन, शिलान्यास, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने बिजली एवं जलदाय विभाग को अवैध कनेक्शन के विरूद्ध व्यापक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 में धौलपुर जिले से संबंधित घोषणाओं के बारे में प्रभारी मंत्री के साथ जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग के स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, उप वन संरक्षक वी चेतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट तथा सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story