धौलपुर का पार्वती बांध हुआ लबालब, दस गेट खोलकर पानी की निकासी

WhatsApp Channel Join Now
धौलपुर का पार्वती बांध हुआ लबालब, दस गेट खोलकर पानी की निकासी


धौलपुर का पार्वती बांध हुआ लबालब, दस गेट खोलकर पानी की निकासी


करौली एवं डांग इलाके से पानी की आवक,प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई जारी किया अलर्ट

धौलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के करौली सहित अन्य इलाकों में हो रही बरसात के चलते पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही है। रविवार तड़के पार्वती बांध लबालब हो गया, जिसके चलते उसके दस गेट खोलने पड़े। पार्वती बांध से पानी की निकासी के बाद पार्वती नदी में पानी की आवक हो रही है, जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में सुमार पार्वती बांध से पानी की निकासी की जा रही है। करौली जिले तथा धौलपुर के डांग इलाके में लगातार हो रही बरसात के बाद पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते रविवार रात को पार्वती बांध पूरी तरह लबालब हो गया। बांध की सुरक्षा तथा संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से बांध के दस गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बताते चलें कि पार्वती बांध की कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर है। रविवार रात को पार्वती बांध का जलस्तर 223.40 मीटर पर पहुंच गया था। जिसके बाद प्रशासन ने रविवार तड़के दस गेट खोल कर पानी की निकासी शुरू कर दी है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन राजकुमार सिंघल ने बताया कि पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है, जलस्तर 223.40 हो गया है। पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में 4450 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। पार्वती बांध के गेज को बनाए रखने के लिए गेट संख्या 8,9,10,11,12,13,14,15,16 एवं 17 को 0.9 मीटर खोल कर 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उधर, पार्वती बांध से पानी की निकासी को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने सभी उपखंड अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक तैयारियां एवं एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं। प्रभावित 36 गांवों में प्रशासन ने आमजन से नदी के पास न जाने की अपील भी की है। उधर, पार्वती बांध के गेट खोले जाने के बाद पार्वती नदी में पानी की आवक हो रही है। जिसके चलते सैपयू, सखवारा तथा राजाखेड़ा की नादोली समेत अन्य रपट पर पानी बह रहा है। रपट पर पानी आने के बाद में इन इलाकों में आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story