एकीकृत पार्क में होगा जन सुविधाओं का विस्तार : श्रीनिधि
धौलपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। शहर के सार्वजनिक एकीकृत पार्क में रविवार सुबह सफाई एवं श्रमदान अभियान का आगाज हुआ। स्वच्छ धौलपुर की थीम पर आयोजित अभियान में डीएम श्रीनिधि बीटी एवं एसपी सुमित मेहरडा की अगुआई में अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने श्रमदान किया। इस दौरान सार्वजनिक पार्क में सुबह सैर को आने वाले लोगों ने डीएम एवं एसपी को सार्वजनिक पार्क में व्याप्त समस्याओं के बारे में शिकायत की तथा उनके शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की।
संवाद के दौरान लोगों ने सार्वजनिक पार्क की खराब पड़ी लाइट को ठीक करने, पार्क में आवारा जानवरों तथा बंदरों के विचरण पर रोक लगाने,पार्क में व्यायाम की टूटी हुई मशीन तथा उपकरणों की मरम्मत करने, पार्क की चारदिवारी पर पटरी बाजार के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को हटाने, पार्क के सुलभ शौचालय में ताला एवं गंदगी रहने तथा पार्क के गेटों की मरम्मत करने की मांग की। इसके साथ ही पार्क में सुबह और शाम पुलिस की गश्त करने तथा पार्क में चौकीदार की नियुक्ति करने की ओर भी लोगों ने जिला प्रशासन के मुखिया का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान डीएम श्री निधि बीटी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा सार्वजनिक पार्क में अन्य जन सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पार्क के विकास के लिए भामाशाहों का सहयोग लेने की बात भी कही। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि पार्क में लोगों की सुरक्षा के लिए सुबह और शाम पुलिस की गश्त की व्यवस्था रहेगी तथा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्क के रखरखाव तथा सफाई एवं श्रमदान में जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है। लेकिन इस संबंध में लोगों को भी जागरूक होना होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ब्रह्मलाल जाट, धौलपुर की उपखंड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा, धौलपुर नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा मॉर्निंग क्लब के पदाधिकारी रामप्रकाश वर्मा, राम नारायण बंसल, मुकेश कुमार बंसल, डॉ.महेश अग्रवाल, समाजसेवी अमरीश श्रीवास्तव,राजेश बोहरा एवं शैलेश गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।