त्वरित समाधान ही विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय - यादव

WhatsApp Channel Join Now
त्वरित समाधान ही विधिक सेवा प्राधिकरण का ध्येय - यादव


धौलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को शहर के गांधी पार्क में कैनोपी लगाई गई। प्राधिकरण की सचिव एवं एडीजे रेखा यादव ने जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित शिकायतों के लिए लगाई कैनोपी का उद्घाटन किया।

इस मौके पर यादव ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए न्याय आपके द्वार लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान अभियान चलाया जा रहा है। जहां आमजन के लिए लोक उपयोगी सेवाओं जैसे बिजली, पानी, परिवहन, डाक, बीमा, टेलीफोन, नगर निकाय, बैंककारी और वित्तीय संस्थाएं, आवासीय सेवाएं, पेट्रोलियम गैस सेवाएं, शैक्षिक या शैक्षिणिक संस्थाएं, आवास और भू-संपदा सेवाएं से जुड़ी शिकायतें सरल और निःशुल्क तरीके से सुनी जाती हैं। यह विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत स्थापित एक स्थायी संस्था है, जो हर जिले में काम करती है। सचिव ने बताया कि रालसा के तीन माह का विशेष अभियान में प्रार्थी, विहित प्रारूप में अथवा सरल हस्तलिखित प्रार्थना-पत्र, रालसा के समर्पित मोबाईल नंबर 9119365734, पर सीधे व्हास्ट्एप पर प्रेषित करें। सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन-पत्र भरना अनिवार्य नहीं है बल्कि आवेदक हाथ से लिखा साधारण आवेदन पत्र भी सीधे प्रेषित कर सकता है। आवेदक को अपने प्रार्थना पत्र के साथ केवल मात्र अपना पहचान पत्र संलग्न कर सीधे मोबाईल नंबर 9119365734 पर प्रेषित करना होगा। नोडल अधिकारी द्वारा त्वरित रूप से आपकी शिकायत, सीधे संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित की जाएंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समर्पित पीएलवी. आपसे संपर्क करेंगे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उक्त रिपोर्ट के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्थायी लोक अदालत में आपके प्रकरण की निःशुल्क पैरवी के लिए एलएडीसी. एवं पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा। स्थायी लोक अदालत के निर्णय से आपको अवगत कराया जाएगा तथा प्रतिदिन की शिकायतों एवं प्रार्थना-पत्रों की सीधे निगरानी की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

Share this story