सफाई का संकल्प: कलेक्टर और एसपी ने उठाया मचकुंड की सफाई का जिम्मा

WhatsApp Channel Join Now
सफाई का संकल्प: कलेक्टर और एसपी ने उठाया मचकुंड की सफाई का जिम्मा


धौलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने शनिवार को धौलपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मचकुंड सरोवर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की कमान संभाली। कलेक्टर और एसपी जब झाड़ू, फावड़ा और तसला लेकर मचकुंड सरोवर तथा आसपास के क्षेत्र में उतरे तो अन्य अधिकारी और आमजन भी जुट गए। इसके बाद में कुछ ही घंटों के श्रम से मचकुंड चमक उठा। यह अभियान स्थानीय लोगों, अधिकारियों एवं सफाईकर्मियों के साथ मिलकर चलाया गया।

आज सुबह 8 बजे से जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल मचकुंड में सफाई की गई। गंदगी और प्लास्टिक उत्पादों को साफ करते हुए अधिकारियों ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि स्थानीय लोगों को भी इस कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बोट के जरिये भी मचकुंड कुंड की व्यापक सफाई की गई। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के इस प्रयास को देखकर छात्र और आमजन भी सफाई अभियान में जुट गए। धार्मिक एवं पर्यटन महत्व के स्थल मचकुंड की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने आवारा जानवरों और बंदरों के नियंत्रण एवं सुलभ शौचालय की सफाई के निर्देश नगर परिषद आयुक्त को दिए। साथ ही कचरा पात्रों के रखरखाव एवं नए कचरा पात्र लगवाये जाने हेतु कहा। कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने लोगों को आश्वासन दिया कि मचकुंड पर मौजूद सभी सुविधाओं को जल्द ही बेहतर किया जायेगा। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर, धौलपुर उपखंड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा एवं नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story