धौलपुर में उल्लास से मनाया आजादी का पर्व
धौलपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को उल्लास के साथ मनाया गया। स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह स्थानीय आरएसी लाईन मैदान में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद में जिला कलक्टर ने परेड का निरीक्षण कर राजस्थान पुलिस, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान गृह रक्षा दल, एनसीसी एवं स्काउट की टुकड़ियों द्वारा की गई परेड की सलामी ली।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने ब्रह्मलाल जाट ने महामहिम राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। समारोह में जिला कलक्टर ने शहीदों के परजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कार्मिकों तथा स्कूली बच्चों को समानित किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने शारीरिक व्यायाम तथा पीटी की मनोहारी प्रस्तुति दी। समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, धौलपुर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, धौलपुर उपखण्ड अधिकारी डा. साधना शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, भाजपा नेता नीरजा अशोक शर्मा एवं डॉ. शिवचरण कुशवाह तथा आरएसी कमाडेंट सुरेश सांखला सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलटर श्रीनिधि बीटी ने जिला कलक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने एसपी कार्यालय तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी रोहित मित्तल ने सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने भाजपा कार्यालय तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।