बांध तथा अन्य जल स्रोतों के पास ना जाएं नौनिहाल : डीएम

WhatsApp Channel Join Now
बांध तथा अन्य जल स्रोतों के पास ना जाएं नौनिहाल : डीएम


बांध तथा अन्य जल स्रोतों के पास ना जाएं नौनिहाल : डीएम


धौलपुर, 10 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया जा रहे क्लीन धौलपुर-ग्रीन धौलपुर अभियान के तहत शनिवार को शहर के महाराणा स्कूल में सफाई एवं श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने विद्यार्थियों तथा आमजन के साथ सफाई एवं श्रमदान किया। इस दौरान हरियालो राजस्थान अभियान के तहत विद्यालय के आसपास तथा पार्क में पौधारोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि जिले में बीते दिनों में अत्यधिक बरसात हुई है। जिसके चलते नदी, नाले, ताल, तलैया एवं बांधों में पानी की आवक हुई है। कई बांध ओवरफ्लो हुए हैं तथा इसके अलावा डांग इलाके के कई एनीकट तथा अन्य जल स्रोतों में भी बड़े पैमाने पर पानी की आवक हुई है। इसलिए विद्यार्थी इन जल स्रोतों के पास न जाएं तथा दूसरे लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें। जिससे हादसों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात एवं संभावित बाढ़ तथा जलभराव की स्थिति में धौलपुर जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सूचना दें, जिससे समय रहते राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने कहा कि धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया जा रहे सफाई एवं श्रमदान कार्य में विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन का सहयोग मिल रहा है। इस सहयोग से क्लीन धौलपुर-ग्रीन धौलपुर के संकल्पना सरकार हो सकेगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य संपत राम मीणा सहित स्टाफ के सदस्य, विद्यार्थी तथा आमजन ने भी अपनी सहभागिता निभाई। बताते चलें कि डीएम एवं एसपी की पहल पर धौलपुर जिला प्रशासन की ओर से क्लीन धौलपुर-ग्रीन धौलपुर अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत पुलिस एवं प्रशासन ने अधिकारी सार्वजनिक पार्क तथा विद्यालयों में सफाई एवं श्रमदान कार्य कर रहे हैं। आज शनिवार को भी महीने के द्वितीय रविवार का राजकीय अवकाश होने के बावजूद डीएम एवं एसपी सहित अन्य अधिकारी महाराणा स्कूल पहुंचे तथा सफाई एवं श्रमदान किया। इससे पूर्व जिला प्रशासन की पहल पर धौलपुर के एकीकृत सार्वजनिक पार्क तथा वन विभाग की लवकुश वाटिका में भी सफाई, श्रमदान एवं पौधारोपण का काम किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story