स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में स्थापित हुए बेहतर आयाम

WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में स्थापित हुए बेहतर आयाम


जिले में आरोग्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित, जिला अस्पताल में कंबल बैंक की स्थापना

धौलपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में सोमवार को व्यापक आरोग्य शिविर और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा बड़े पैमाने पर रक्तदान किया गया। आज ही इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर की ओर से भर्ती मरीजों के परिजनों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल बैंक का शुभारंभ भी हुआ।

धौलपुर जिला अस्पताल में विशाल आरोग्य एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि बीते दो सालों में प्रदेश की भजनलाल सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी का लाभ आमजन को मिला है। प्रदेश की डबल इंजन सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समेत शिक्षा, सड़क, परिवहन, सुरक्षा, सामाजिक सहायता,कृषि तथा व्यापार जैसे क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आरएस ने कहा कि आमजन की सेवा ही रेडक्रॉस का उद्देश्य है। मातृ शिशु चिकित्सालय में भर्ती प्रसूताओं के साथ रहने वाले परिजनों के लिए सर्दी से बचाव के लिए रेडक्रॉस द्वारा कंबल बैंक की स्थापना की गई है। भाजपा नेता डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाहा ने कहा कि ऐसे आयोजनों का लाभ आमजन को मिलेगा तथा रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संबंधी भावी आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी।

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि जन-जन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों में आने वाले सभी रोगियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जाँच योजना के तहत समुचित लाभ प्रदान किया गया है। कंबल बैंक की स्थपना से रोगियों के परिजनों को सर्दी के मौसम में लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष रोहिल सरीन, सचिव संजीव श्रीवास्तव, जिला अस्पताल के उप नियंत्रक डाॅ. बीडी व्यास,आरएसएस के रामअवतार सिकरवार, भाजपा जिला महामंत्री मदनलाल कोली, जिला मंत्री विजय त्यागी एवं हरेंद्र राव, भाजपा नेता बाचाराम बघेल, मुकेश हनुमानपुरा, प्रदीप सिसोदिया, अविनाश शर्मा एवं राजा भैया सहित अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

Share this story