भाजपा कार्यकर्ता पार्टी और संगठन की रीढ : पाराशर

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कार्यकर्ता पार्टी और संगठन की रीढ : पाराशर


धाैलपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन को और अधिक मजबूती देने तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने पर मंथन हुआ।

बैठक में संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार चल रही है। राज्य सरकार अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जनहित के कार्याें को अमली जामा पहनाने में जुटी है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी और संगठन की रीढ होते हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पंहुचाएं। जिससे पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में एक पेड मां के नाम अभियान पर मंथन हुआ तथा अधिक से अधिक पेड लगाने का संकल्प लिया गया। बैठक के बाद में भाजपा कार्यालय पर संभाग प्रभारी हेमराज मीना, सह-प्रभारी सोमकांत शर्मा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। बैठक में पूर्व सांसद एवं जिला प्रभारी रामस्वरूप कोली, भाजपा नेता डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा,पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा तथा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशंभर दयाल शर्मा समेत जिला एवं मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप कुमार वर्मा / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story